Airtel का धमाका मात्र 148 रु का रिचार्ज किया लांच, जिसमे मिलेगा इतना कुछ जानकर झूम उठोगे आप, Jio के छुटे पसीने।

Appear News
3 Min Read
Airtel launches new recharge plan of Rs 148

Airtel Rs 148 recharge plan: यदि आप लोग भी एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों के लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि एयरटेल कंपनी की तरफ से 148 रुपए का जबरदस्त प्लान निकाला गया है. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि एयरटेल कंपनी के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में क्या सुविधा मिल रही है?

सलमान खान की EX-भाभी Malaika Arora 50 साल की उम्र में करेगी दूसरी शादी? Arjun Kapoor मलाइका अरोड़ा…

Airtel Rs 148 recharge plan

भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल लगातार ही अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान पेश करती रहती है वही एयरटेल कंपनी की तरफ से अब 148 रुपए वाला दमदार प्लान पेश किया गया है. ऐसे में एयरटेल कंपनी के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर एयरटेल कंपनी ने यह है उन ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. बताते हैं कि कैसे एयरटेल के इस प्लान में कीमत बेहद कम है और बेनिफिट ज्यादा है.

दरअसल एयरटेल कंपनी के 148 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में 15 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन का लाभ दिया जा रहा है और इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए न केवल फ्री में सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है बल्कि फ्री डाटा भी दिया जा रहा है. यहां बता दे की एयरटेल का 148 रुपए वाला रिचार्ज प्लान एक ऐड ऑन प्लान है इसका मतलब यही होता है कि आप नियमित रिचार्ज प्लान के साथ ही इस प्लान का भी लाभ उठा सकते हैं. वहीं 148 रुपए के इस एड ऑन प्लेन का इस्तेमाल आपके मौजूद प्लान के साथ ही किया जा सकता है.

बाबा रामदेव जाएंगे जेल?जाने क्यों,सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया इतना बड़ा फैसला हर कोई हुआ हैरान।

Airtel Rs 148 recharge plan Benefits

148 वाले एयरटेल के प्लान में आपको 15 ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ 15gb तक का इंटरनेट डाटा भी फ्री में दिया जाता है ग्राहक इस सेवा का इस्तेमाल 30 दिनों तक फ्री में कर सकते हैं. एयरटेल कंपनी का यह प्लान आप लोगों को सोनी लिव, मैनोरा मैक्स, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, लाइंस गेट प्ले, हाइचोई और इरोज नाउ जैसे 15 ओटीटी एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा हालांकि आपको बता दे कि इस 148 रुपए वाले एयरटेल के प्लान में कोई भी वॉइस कॉलिंग या फिर एसएमएस का सुविधा नहीं दी जा रही है.

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment