BSNL का धमाका दे रहा है 4000 GB डेटा वो भी रॉकेट की स्पीड से जाने कैसे।

Appear News
4 Min Read

BSNL Fiber Plan: टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के द्वारा हमेशा ही लगातार अपने ग्राहक को बनाए रखने के लिए नहीं शानदार प्लान पेश करने की रणनीति अपनाती आई है यदि आप लोग भी बीएसएनल का ही सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए काफी अच्छी खबर होने वाली है क्योंकि कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसे दो धमाकेदार प्लान निकाल दिए हैं जिनमें काफी शानदार ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं यदि आप लोगों को इंटरनेट की ज्यादा आवश्यकता होती है तो बीएसएनएल के यह नए प्लान आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से काम नहीं है.

उर्फी जावेद ने पार की सारी हदें एयरपोर्ट पर सबके सामने निकाल दिए कपड़े दिखने लगा सबकुछ,वीडियो हुआ वायरल।

BSNL Fiber Plan

बीएसएनएल कंपनी के द्वारा प्रीपेड के साथ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड दोनों ही सर्विस के लिए ऑफर दिया जाता है ऐसे में कंपनी ने ब्रॉडबैंड यानी कि भारत फाइबर ब्रॉडबैंड के लिए कुछ नए प्लान बाजार में उतरे हैं खास बात तो यह है कि इन दोनों ही प्लांट्स में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. वहीं बीएसएनएल कंपनी के जो दो प्लान की हम लोग बात कर रहे हैं इसमें पहला प्लेन फाइबर बेसिक OTT प्लान है जबकि दूसरा प्लेन फाइबर बेसिक सुपर प्लान है और फाइबर बेसिक प्लान की कीमत ₹599 रखी गई है तो दूसरी ओर फाइबर सुपर प्लेन की कीमत ₹699 रखी गई है. लिए दोनों ही प्लान के फायदे के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

BSNL Fiber Plan

BSNL का फाइबर बेसिक प्लान | BSNL Fiber Basic Plan

बीएसएनएल कंपनी के द्वारा दोनों ही प्लांस करंट और नए दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है फाइबर बेसिक प्लान की बात करें तो यह प्लान ₹599 की शुरुआती प्लान है इसमें ग्राहक को 45 MB प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट डाटा की सुविधा दी जा रहे हैं और कुल मिलाकर टोटल 4000 जीबी अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है वहीं यदि आप लोगों का डाटा भी खत्म हो जाता है तो उसके बावजूद भी कर MB प्रति सेकंड की स्पीड चलती रहेगी। इसी के साथ में कंपनी के द्वारा इस प्लान में disney+ हॉटस्टार का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.

BSNL का फाइबर बेसिक सुपर प्लान | BSNL Fiber Basic Super Plan

बीएसएनएल का फाइबर बेसिक सुपर प्लान लेने के लिए आपको हर महीने 699 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप ज्यादा इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो आप इस प्लान को अपना सकते हैं। इसमें यूजर्स को 125Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा कनेक्टिविटी मिलती है। इस प्लान में भी आप 4000GB तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, फाइबर बेसिक प्लान से इसमें बड़ा अंतर यह है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 8Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप यह प्लान लेना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि यह प्लान अभी पंजाब सर्कल के लिए नहीं है। इस प्लान में आप अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं। आप इस प्लान में ऐड ऑन पैक के जरिए ओटीटी ऐप्स का भी मजा ले सकते हैं।

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment