सेंट्रल जेल में 1 बीड़ी का बंडल 600 रु में और एक सिगरेट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश,वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल।

Appear News
2 Min Read

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर ₹600 का बीड़ी का बंडल मिल रहा है और ₹500 की सिगरेट दी जा रही है इतना ही नहीं बल्कि साडे ₹400 की तंबाकू और ढाई सौ रुपए का गुटका राजश्री दिया जा रहा है. यह इल्जाम कोई और नहीं बल्कि ग्वालियर सेंट्रल जेल से बाहर आए मलखान लोधी ने एक वीडियो वायरल करते हुए लगाया है.

दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में आ गया है और इस वीडियो को बनाने वाले शख्स ने अपना नाम मलखान लोधी बताया है और उन्होंने बताया है कि ग्वालियर के जलालपुर का वह रहने वाला है और इसके बाद इस वीडियो में उनका कहना है कि वह जेल के संबंध में जानकारी दे रहे हैं इस समय जेल के अंदर दो लोग काफी पावरफुल है जिसमें से एक प्रशासनिक जेलर अनिरुद्ध सिंह नरवरिया है और दूसरा जेल का सिपाही रोहित शर्मा है.

जाने क्यों, साउथ की हिरोइन नयनतारा ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया।

जेलर के हाथ में जेल का पूरा कंट्रोल रहता है जेल अधीक्षक बहुत सीधे सच्चे और ईमानदार हैं जो गरीब लोगों की सुनवाई भी करते हैं उनको जेल के अंदर भरपेट खाना नहीं मिलता उन्हें अधिक खाना भी दिलवा देते हैं लेकिन जेलर के संरक्षण में अवैध वसूली का खेल भी खेला जा रहा है इस वीडियो में आरोप लगाते हुए मलखान ने यहां तक कहां है कि अंडर ट्रायल में जेल के अंदर पहुंचने वाले मुजरिमों से अवैध वसूली तक की जाती है यदि कोई मध्यम वर्ग का व्यक्ति होता है तो उसे ₹10000 लिया जाता है यदि कोई पैसे वाला आदमी होता है तो उसे ₹100000 से लेकर 5 लख रुपए तक की वसूली की जाती है.

यहां देखिए मलखान लोधी के द्वारा वायरल किया गया पूरा वीडियो

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment