यदि किसी का घर में PNB में है खाता, तो समझो अब हो गई मौज, मिल गई नई सर्विस

If someone has an account with PNB at home, then understand that now it is fun, you have got a new service.

Appear News
4 Min Read
PNB में है खाता, तो समझो अब हो गई मौज

PNB News: बैंकों का बैंक कहे जाने वाला रिजर्व बैंक आफ इंडिया में आज के समय बैंकिंग सेवा को काफी ज्यादा आसान और सरल बना दिया है. अब घर बैठे ही सारी सुविधा मिल जाती है समय की कमी के चलते ग्राहक को अब बैंक तक भी नहीं जाना पड़ता है वहीं बैंकों ने भी अपने कर्मचारियों पर पढ़ रहे इस भर को कम करने के लिए डिजिटल मीडियम का सहारा लिया हुआ है.

इसी तरीके से पंजाब नेशनल बैंक भी समय-समय ग्राहकों को अच्छी सुविधा देता है और अब इस कड़ी में पीएनबी बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को एक ऐसी भी सुविधा देने का ऐलान कर दिया है जिस देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की कतार में पीएनबी आकर खड़ा हो जाएगा।

Self-Driving Bolero: आनंद महिंद्रा की महिंद्रा कंपनी ने कर दिया कमाल लांच कर दी बिना ड्राइवर के चलने वाली BOLERO गाड़ी,फीचर्स और लुक देखकर लोगो के उड़े होश।

दरअसल पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को भीड़भाड़ से बचने के लिए एक नया एप्लीकेशन देता आया है और उसे एप्लीकेशन का नाम एम पासबुक था जिसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट और ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते थे लेकिन अब इस एप्लीकेशन को बंद कर दिया गया है जिसके बदले पीएनबी बैंक ने नया एप्लीकेशन आरंभ किया है और इस एप्लीकेशन का नाम पीएनबी वन ऐप है जिसके माध्यम से ग्राहकों को कई फायदे मिलने वाले हैं.

PNB m-Passbook App

हालांकि पीएनबी की तरफ से पहले ही एम पासबुक एप चलाया जा रहा है यदि एम पासबुक से मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से केवल पासबुक का डिजिटल संस्करण ही दिया जाता है इसे केवल लेनदेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए ही उपयोग किया जाता था लेकिन इससे किसी प्रकार का कोई भी लेनदेन नहीं किया जा सकता था.

PNB One App

वही आप पीएनबी की तरफ से नए पीएनबी वन अप की लांचिंग की बात हो रही है अगर इसकी बात करें तो यह एप्लीकेशन काफी एडवांस है वह इस एप्लीकेशन की मदद से खाते की पूरी जानकारी तो प्राप्त होगी ही साथ ही एसबीआई योनो एप की तरह ही एटीएम कार्ड भी अप्लाई कर पाएंगे और इसमें पैसों की लेनदेन भी की जा सकती है.

फ्री में IPL मैच दिखाकर मुकेश अंबानी की कंपनी JioCinema कमा रही है अरबो रु, जाने कैसे।

ऐसे करें Install PNB One App

पीएनबी वन ऐप को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा जहां पर आपको पीएनबी वन ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा और इसके बाद न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना अकाउंट नंबर डालना पड़ेगा इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं और इस प्रक्रिया के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा जहां पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी डालने के बाद डेबिट कार्ड के साथ या आधार कार्ड के साथ आप लोगों को रजिस्टर करना पड़ेगा।

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment