15 अप्रैल से JIO,Airtel और Vi के करोड़ो ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका तीनो कंपनी बंद करेगी ये बड़ी सर्विस।

USSD Code Call Forwarding Rule: वह Call Forwarding को एक्टिवेट करने के लिए *401# जैसे USSD Code का इस्तेमाल करना बंद कर दे. जी हां अब यह सर्विस 15 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी और उसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग का तरीका ही बदल जाएगा।

Appear News
3 Min Read
USSD Code Call Forwarding Rule

Call Forwarding Rule: मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रहे हैं. दरअसल खबर तो ऐसी है कि अब Call Forwarding का तरीका ही बदल गया है. जी हां टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम में एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वह Call Forwarding को एक्टिवेट करने के लिए *401# जैसे USSD Code का इस्तेमाल करना बंद कर दे. जी हां अब यह सर्विस 15 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी और उसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग का तरीका ही बदल जाएगा।

USSD Code Call Forwarding Rule

USSD एक ऐसे कोड होते है जिन्हे शॉर्ट कोड भी कहा जाता है. वही USSD की फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data है. वही इनका इस्तेमाल फोन में बैलेंस चेक करने और IMEI नंबर जैसी चीजों का पता लगाने के लिए किया जाता है वही इन कोड्स से कई प्रकार की सर्विस भी एक्टिवेट और डीएक्टिवेट की जाती है.

USSD Code Call Forwarding Rule
USSD Code Call Forwarding Rule

SBI Mutual Fund Scheme: लगाए 25 हजार रु पाए 10 लाख तक का रिटर्न, जाने कैसे

ऐसे में यह सभी कोड्स ग्राहकों के लिए काफी काम के साबित होते रहे हैं लेकिन अब डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम के अनुसार तो इन सभी कोड के माध्यम से साइबर क्रिमिनल ऑनलाइन स्कैन और मोबाइल फोन से जुड़े हुए क्राइम भी कर सकते हैं.

28 मार्च को दिया गया था बड़ा आदेश

डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम की तरफ से 28 मार्च को आदेश दिया गया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें मालूम चला है कि USSD कोड्स से आधारित कॉल फॉरवर्डिंग फैसिलिटी यानी *401# सर्विस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और इन्हीं सभी खतरों को देखते हुए डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम ने 15 अप्रैल 2024 से अगले आदेश तक इस सर्विस को बंद करने का भी फैसला लिया है.

USSD Code Call Forwarding Rule
USSD Code Call Forwarding Rule

वही दिन ग्राहकों ने USSD कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट किया हुआ है उन्हें दूसरे तरीके से Call Forwarding को रिएक्टिवेट करने के लिए कहा जा रहा है ताकि यह भी कंफर्म किया जा सके कि यूजर्स की मर्जी के बिना यह सर्विस एक्टिवेट तो नहीं हुई है.

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment