SBI Mutual Fund Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इस सरकारी बैंक में देश की आदि से ज्यादा आबादी के अकाउंट है. ऐसे में यदि आप लोगों का भी एसबीआई बैंक में खाता है तो आज हम आपको SBI Mutual Fund Scheme के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जहां पर आप केवल ₹25000 जमा करने पर भी 958000 का फायदा उठा सकते हैं.
SBI Mutual Fund Scheme
हमारे द्वारा दी जा रही इस जानकारी को बेहद ही ध्यानपूर्वक पढ़े. क्योंकि म्युचुअल फंड में आपको अच्छा रिटर्न कैसे मिलता है यह हम बताने जा रहे हैं जिसके साथ में यह है एसबीआई मेच्योर फंड स्कीम में नुकसान भी हो जाता है. यदि आप इसे ध्यान से नहीं पढ़ेंगे तो आपको भारी भरकम नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है और जबरदस्त फायदा भी आप लोग उठा सकते हैं.
JIO Phone 5G with 5000mAH full HD display
दरअसल, Magnum Midcap Fund यह एक ऐसा फण्ड है जहां पर आप 1 साल की रिटर्न में 35.4% का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. वही 2 साल में यह रिटर्न आपको 21.71% का मिलता है. यदि आप अपनी जमा की गई राशि को 5 वर्ष के लिए रखते हैं तो आपको 21.44% का रिटर्न मिल जाता है.
वहीं अगर इस स्क्रीन के आज तक के रिटर्न की बात की जाए तो 20% रिटर्न भी दिया जा रहा है अब यह स्कीम के NAV की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसकी रेंज ₹200 बताई जाती है जिसका टोटल फंड साइज है 12555 करोड रुपए का होगा।
SBI Mutual Fund Scheme: 25000 जमा करने पड़ते हैं जब जाकर मिलता है इतना रिटर्न
वहीं अगर कैलकुलेशन के दौरान किस बात को समझते हैं कि कैसे आप ₹25000 लगाकर 958000 की धनराशि तो प्राप्त कर सकते हैं तो आपको बता दे की ₹25000 का यदि आप लोग निवेश करते हो तब जाकर यह फंड के रिटर्न हिस्ट्री को देखते हुए 20% मानकर चल लेते हैं और यह रिटर्न फिक्स बिल्कुल भी नहीं होता है. अब आने वाले समय में 20% से अधिक भी यह रिटर्न हो सकता है.