फ्री में IPL मैच दिखाकर मुकेश अंबानी की कंपनी JioCinema कमा रही है अरबो रु, जाने कैसे।

Appear News
4 Min Read
Mukesh Ambani IPL

IPL Jiocinema Free: Disney+ Hotstar देखा जाए तो अब मुकेश अंबानी के प्लान में बुरी तरीके से फंस चुका है. दरअसल खबर तो ऐसे सामने आ रही है कि देश के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपने JioCinema पर फ्री में आईपीएल क्रिकेट मैच को दिखाकर disney+ Hotstar से ज्यादा कमाई भी कर ली है जबकि disney+ Hotstar एप पर मैच देखने के लिए ग्राहक को 1499 का सब्सक्रिप्शन भी लेना होता था.

हालांकि अब सवाल भी खड़ा होता है कि आखिरकार ऐसा कैसे हो गया और disney+ Hotstar ऐसा क्यों नहीं कर पाया? तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

नोरा फतेही ने किया अपने पुराने दिनों को याद, ना खाने के लिए थे पैसे, हालत हो गई थी इतनी बुरी कि 9 लड़कियों के साथ करना पड़ा…

क्यों अधिक पैसे देने को तैयार है कंपनियां?

Disney+ हॉटस्टार अप रिवेन्यू के लिए हमेशा ही सब्सक्रिप्शन पर जोड़ देता रहा है जबकि जिओ सिनेमा ऐप को हमेशा ही फ्री में ग्राहकों को उपलब्ध हुआ है ऐसे में फ्री के चक्कर में तो ग्राहक ने जिओ सिनेमा एप पर रिकॉर्ड संख्या में लाइव क्रिकेट मैच देख लिया है वही जिओ सिनेमा है अपने विज्ञापन कास्ट को दिखाया ज्यादा है वहीं विज्ञापन देने वाली कंपनियों ने देखने वालों की संख्या ज्यादा देखकर विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे भी देने को तैयार हो गए.

यानी कि इसका मतलब यह होता है कि जिओ सिनेमा ने फ्री में मैच दिखाया है लेकिन देखने वालों की संख्या काफी अधिक रही है और ऐसे में जब विज्ञापन ज्यादा से ज्यादा दिखे हैं तो विज्ञापन कंपनियों ने मुकेश अंबानी को मालामाल कर दिया है.

रिकॉर्ड तोड़ व्यूज आए हैं

अब देश के अंदर आईपीएल 2024 चल रहा है और ऐसे में हर कोई आईपीएल के मैच भी देखना चाहता है तो जिओ सिनेमा एप पर फ्री में आईपीएल मैच देखा जा रहा है इस वजह से न्यूज़ की संख्या भी काफी अधिक है बताया तो ऐसा जाता है कि इस ऐप पर करीब 12 करोड लोगों ने लाइव क्रिकेट मैच देखा है जबकि disney+ Hotstar पर आईपीएल 2022 की शुरुआत में मैच को देखने वाले केवल 8 करोड़ की व्यूवर्स थे.

यानी कि साल 2022 में जो 8 करोड़ की संख्या थी अब 2024 में जिओ सिनेमा को 12 करोड़ की संख्या मिल चुकी है वह भी किसी वजह से की जिओ सिनेमा ने फ्री आईपीएल मैच दिखाया है वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल मैच में जब खेलने के लिए मैदान में आए थे तो उसे समय व्यूवर्स की संख्या 24 करोड़ तक पहुंच गई थी जो कि अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है.

PM Vishwakarma Yojana 2024: अब भारत सरकार की तरफ से महिलाओं को मिलेंगे 15 हजार रु और 3 लाख रु जाने कैसे।

फ्री में भी मैच दिखाकर करली मोटी कमाई

Disney+ Hotstar की बात करें तो साल 2022 के आईपीएल मैच के दौरान सब्सक्रिप्शन के माध्यम से disney+ Hotstar ने 1200 करोड रुपए कमाए थे जबकि जिओ सिनेमा है अपने फ्री में ही आईपीएल दिखा दिया और आईपीएल 2023 के दौरान 3239 करोड़ केवल विज्ञापन रेवेन्यू से हासिल कर लिया था जो साल 2022 में disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन से होने वाली कमाई से काफी ज्यादा है.

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment