नोरा फतेही: नोरा फतेही का नाम हर कोई जानता है क्योंकि यह नाम बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के जुबान पर रहता है. आज के समय में तो नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस के अंदाज से ही लोगों को अपना दीवाना कर लेती है वहीं अभिनेत्री ने बॉलीवुड के भी काफी हिट गानों में काम किया है और आज पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है.
वहीं जहां आज पूरी दुनिया उनके डांस के दीवाने हैं और साथ की साथ उनकी खूबसूरती के चर्चे भी होते रहते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब नोरा फतेही काफी बुरे समय से गुजर रही थी उनके पास ना खाने के लिए कुछ था और ना ही जेब में इतने पैसे हुआ करते थे कि अच्छा लाइफस्टाइल भी रख पाए क्योंकि अब हाल ही में अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल जिंदगी को देखकर अहम खुलासा किया है.
मैसेबल इंडिया ऑफ द बॉम्बे जर्नी के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेत्री नोरा फतेही ने खुलासा किया है और अपने कठिन समय को याद भी किया है. इस दौरान अभिनेत्री बताती है कि यहां तक कि उनका सफर आसान बिल्कुल भी नहीं था जी हां उन्होंने एक नहीं बल्कि काफी मुश्किलों का सामना किया है.
नोरा फतेही बताते हैं कि जब वह भारत आई थी उसे समय उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे वह केवल ₹5000 लेकर ही भारत आ गई थी उसे दौरान उन्होंने 9 लड़कियों के साथ मुंबई में कमरा शेयर किया था. नोरा फतेही यह भी बताती है कि कैसे उन्होंने एक-एक दिन गुजारा है.
अभिनेत्री यह बताती है कि उन दिनों वह बस एक अंडा ब्रेड और कभी दूध पीकर ही अपने दिन का गुजारा करती थी नोरा फतेही आगे यह भी कहती है कि उसे समय मैं एक एजेंसी में काम तक किया था जिस घर का किराया दिया जा रहा था वह उसे पैसे से अपना कमीशन भी काट लेते थे उन्हें महीने भर का खर्च निकालना काफी मुश्किल हो रहा था.