Gold-Silver Rate: शादी के सीजन शुरू होने से पहले ही सोने-चांदी के भाव चढ़े सातवें आसमान पर, रेट सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश।

Gold-Silver Price: इस साल अक्षय तृतीया से पहले सोने को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दाम के बारे में जान लीजिए। क्योंकि सोने के दाम में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Appear News
3 Min Read
Gold-Silver Price

Gold-Silver Rate: वैसे तो देश भर के अंदर सोने की खरीदारी पूरे साल भर ही चलती रहती है लेकिन कुछ ऐसे भी मौके देश में आते हैं जब सोने की डिमांड काफी ज्यादा होती है. ऐसे में उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो धनतेरस के मौके पर सोने की खरीदारी काफी की जाती है क्योंकि इस दिन तो सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ठीक इसी प्रकार से अक्षय तृतीया पर भी सोने की खरीदारी की जाती है लेकिन यदि आप लोग भी इस साल अक्षय तृतीया से पहले सोने को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो दाम के बारे में जान लीजिए। क्योंकि सोने के दाम में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

तलाक के बाद अब Sania Mirza ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानकर हर कोई हुआ हैरान…

Gold-Silver Rate

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम काफी मजबूती दिख रहे हैं लेकिन इस बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में भी गुरुवार को सोने के दाम ₹350 की तेजी के साथ 67350 प्रति 10 ग्राम तक आ पहुंच गया है.

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है जानकारी के अनुसार ताजी चांदी की कीमत में भी ₹200 की तेजी देखी गई है जिसके बाद चांदी की कीमत 77450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुक्रवार को तो गुड फ्राइडे होने की वजह से बाजार बंद था.

6 महीने में ₹11000 तक बढ़ गई दाम

वहीं अगर पिछले 6 महीना की बात की जाए तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत में लगभग 11000 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं दूसरी ओर कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार आगे सोने के दाम में और भी ज्यादा तेजी देखी जाने की उम्मीदें दिखाई जा रहे हैं.

ऐसे में बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में सोने की कीमत में और भी ज्यादा तेजी रह सकती है क्योंकि US फेड के द्वारा 2024 में तीन ब्याज दरों में कटौती करने की घोषणा की उम्मीद है.

15 अप्रैल से JIO,Airtel और Vi के करोड़ो ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका तीनो कंपनी बंद करेगी ये बड़ी सर्विस।

Share This Article
We have 5 years of article experience. We have worked on more than 10 websites so far. In which there are websites like khbarbharattak, humlog, onews, global24news. Along with this, we also have 5 years of experience in on-page SEO. Along with this, all the guidelines issued by Google are also followed in our article.
Leave a comment